विद्यारंभ के साथ बच्चों को पुरस्कृत किया गया

जीसस एंड मैरी कान्वेंट स्कूल डेल्टा- तीन में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन हुआ;

Update: 2017-04-02 12:09 GMT

ग्रेटर नोएडा। जीसस एंड मैरी कान्वेंट स्कूल डेल्टा- तीन में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल में प्रथम बार प्रवेश लेने वाले छात्रों को जहां प्रथम अक्षर ज्ञान करवाया गया वहीं कार्यक्रम के संचालक फादर वर्गिस ने सभी धर्मो का सार बताते हुए बच्चों को मानव धर्म का पाठ भी पढ़ाया।

कार्यक्रम का प्रारंभ वन्दे मातरम राष्ट्रगीत के साथ हुआ। उसके बाद परंपरा के अनुसार दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। उसके बाद कक्षा में प्रथम आए छात्रों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक फ़ादर सबास्टियन ने शिक्षा एवं आचरण की शुद्धता का महत्व बताते हुए सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। 

Tags:    

Similar News