बच्चों ने अपने दोस्तों, अभिभावकों व शिक्षकों के साथ देखी आदिपुरुष

रामायण के किरदार पर आधारित फिल्म का पहला शो बच्चों को देखने को मिला;

Update: 2023-06-17 08:05 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल ने बच्चों, अभिभावकों और कर्मचारियों के लिए समर सरप्राइज के तौर पर मूवी टाइम एक्टिविटी का आयोजन किया। यह एक-दूसरे के बीच सकारात्मकता पैदा करने और हर किसी को अपने प्रियजनों के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताने में मदद करने के लिए है।

स्कूल के 200 छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों ने एक साथ फिल्म का आनंद लिया। फिल्म रामायण पर आधारित है और राम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में चित्रित किया गया है। यह सच्चाई की ताकत और बुराई पर अच्छाई की जीत की कहानी है।

बच्चों ने फिल्म के 3डी विशेष प्रभावों और आधुनिक एवेंजर्स जैसे उपचार का आनंद लिया। एनसीआर में अधिकांश स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश उपहार के रूप में फिल्म को टीयूके मेडलिस्ट प्रकाशन द्वारा प्रायोजित किया गया है।

टीयूके मेडलिस्ट पब्लिकेशन की यह पहल अपनी तरह की पहली पहल है। सभी ने मिलकर इस मस्ती भरे दिन का आनंद लिया। ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति बसु रॉय ने इस अनूठी पहल के लिए टीयूके मेडलिस्ट पब्लिकेशन का विशेष आभार व्यक्त किया। इस दौरान बच्चों ने अपने अनुभव का साझा करते हुए बताया कि पहली बार इस तरह की हिन्दी फिल्म देखने को मिला, जो बहुत ही अच्छा व यादगार रहेगा।

वहीं कुछ बच्चों का कहना था फिल्म में बीएफएक्स का अधिक इस्तेमाल हुआ है तो कुछ ने कहा जिस रुप में भगवान राम को देखते आएं हैं वह रूप नहीं देखने को मिला, कुछ किरदार व डायलाग मर्यादा पुरुषोत्तम से मेल नहीं खाते हैं। वैसे फिल्म बहुत अच्छी बनी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News