अंतर सदनीय एथलेटिक्स फेस्ट में बच्चों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में आयोजित अंतर सदनीय एथेलेटिक्स फेस्ट में कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। खेल बहुत रोमांचकारी रहा
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-11 19:23 GMT
ग्रेटर नोएडा। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में आयोजित अंतर सदनीय एथेलेटिक्स फेस्ट में कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। खेल बहुत रोमांचकारी रहा।
सैक रेस और फ्रॉग जम्प में छत्रों ने बहुत आनंद लिया और तालियां बजाकर सहपाठियों का उत्साहवर्धन किया। इस तरह की प्रतियोगिताएं से बच्चों में शारारिक व मानसिक विकास होता है।
विद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेणु सहगल आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए आशीर्वाद दिया।