वार्षिक खेल कूद महोत्सव में बच्चों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा

एस्टर पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क-5 में वार्षिक खेलकूद महोत्सव (प्री प्राइमरी) का आयोजन किया गया;

Update: 2022-11-27 04:06 GMT

ग्रेटर नोएडा। एस्टर पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क-5 में वार्षिक खेलकूद महोत्सव (प्री प्राइमरी) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एस्टर संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी.के. शर्मा ने किया।

इस अवसर पर छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार की रोचक दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें हूला हूप, सिप एंड रन दौड़ को काफी सराहा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वी. के. शर्मा ने बच्चों के कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा एस्टर की खेल उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दर्शकों से साझा की।

संगीता बनर्जी प्राचार्या ने विद्यालय की उपलब्धियों का वार्षिक प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर प्रबंध समिति के अन्य सदस्य तथा एस्टर समूह के सभी प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंत में उप प्रधानाचार्या मंजू रानी ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Full View

Tags:    

Similar News