गिट्टी खदान के गड्ढे में गिर कर बच्चे की हुई मौत
बोधघाट थाना क्षेत्र के तेतरकुटी में रहने वाला एक 5 वर्षीय बच्चा अपने दोस्त के साथ खेलने के दौरान पानी मे डूब गया;
जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र के तेतरकुटी में रहने वाला एक 5 वर्षीय बच्चा अपने दोस्त के साथ खेलने के दौरान पानी मे डूब गया। जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन भी की, लेकिन बच्चे का पता नही चला। देर शाम गुम बच्चे के दोस्त ने बताया कि वह खदान की ओर गया है, जिसके बाद वहां बने गड्ढे में खोजबीन करने पर बच्चे का शव बरामद किया गया। बुधवार को पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि तेतरकुटी से कुछ लोग थाने में मामला दर्ज कराने आये की उनका 5 वर्षीय सुरेंद्र यादव लापता हो गया है। जिसके बाद एक टीम को बच्चे की खोजबीन में लगाया गया। शाम को बच्चे के दोस्त से जब पुलिस ने पूछा तो उसने बताया कि वो दोनों खेलने के लिए खदान के पास गए हुए थे जहाँ सुरेंद्र यादव गिर गया।
पुलिस मौके पर पहुँची तो बच्चे का चप्पल बरामद किया। तत्काल नगर सेना प्रभारी को सूचना दिया गया, जहाँ गोताखोर मोके पर पहुँचकर काटा को फेंका तब बच्चे का शव बाहर आया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।