दसवीं मंजिल से नीचे गिरकर बच्ची की मौत
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिबाबाद इलाके में एक 4 साल की मासूम बच्ची फ्लैट के 10वीं मंजिल से गिरी;
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिबाबाद इलाके में एक 4 साल की मासूम बच्ची फ्लैट के 10वीं मंजिल से गिरी। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो उस 10वीं मंजिल से नीचे झांक रही थी और उसकी मां ट्यूशन पढ़ाने गई थी।
यह दर्दनाक हादसा इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिबाबाद इलाके में हुआ। यहां जयपुरिया सनराइज ग्रीन के फ्लैट नम्बर 1001 में मनीष सचदेवा अपने परिवार के साथ रहते हैं। मनीष अपने घर में अपनी पत्नी और एक चार साल की बेटी मार्या के साथ रहते हैं। सोमवार शाम करीब 7 बजे उनकी पत्नी ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर से बाहर गई थी।
मनीष भी घर पर नहीं थे। घर पर अकेली बेटी मार्या खेलते हुए फ़्लैट की बालकनी के पास जा पहुंची।
बच्ची की इच्छा अपनी ऊंची इमारत से नीचे झांकने के हुई और वह पास में ही पड़े हुए एक स्टूल पर चढ़कर 10वीं मंजिल से नीचे देखने लगी। अचानक माया के शरीर का संतुलन बिगड़ गया, कुछ समझ पाती, नीचे गिर गई। बच्ची नीचे गिरी और उसके सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोगों ने बच्ची को देखा भी और बचाने के लिए शोर भी मचाया लेकिन इमारत ऊंची होने के नाते लोगों की आवाज़ शायद वहां तक नहीं पहुंच सकी।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया और लोग दहशत में आ गए। बच्ची को परिजनों ने तसल्ली के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के मौत के बाद परिजनों के घर मातम छाया हुआ है।