मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-07-04 09:37 GMT
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी. एस. सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, स्वास्थ्य विभाग की सचिव सुश्री शहला निगार, संचालक स्वास्थ्य सेवायें नीरज बंसोड़, सीजीएमएससी के प्रबंध संचालक कार्तिकेय गोयल, स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।