जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती मोदी से करेंगी मुलाकात
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके राज्य में व्याप्त तनावपूर्ण स्थिति पर विचार-विमर्श करेंगी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-24 10:55 GMT
नयी दिल्ली। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके राज्य में व्याप्त तनावपूर्ण स्थिति पर विचार-विमर्श करेंगी।
कश्मीर घाटी में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन में तल्खी बढ़ने की रिपोर्टों के बीच यह बैठक होगी। घाटी में सुरक्षा बलों पर पथराव की घटनाएं बढ़ रही है।
मुफ्ती नीति आयोग की संचालन परिषद की कल यहां बैठक में शामिल हुई थी जिसमें उन्होंने अन्य राज्यों में कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया था और श्री मोदी ने उनकी इस बात से सहमत होते हुए मुख्यमंत्रियों को अपने-अपने राज्यों में जम्मू कश्मीर के छात्रों से संपर्क करने के लिए कहा था।