शिक्षक बंजारे को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव पुरस्कार
विकासखंड मस्तूरी संकुल केंद्र सीपत के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवागांव में पदस्थ शिक्षक पंचायत देवानंद बंजारे को ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया;
सीपत। विकासखंड मस्तूरी संकुल केंद्र सीपत के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवागांव में पदस्थ शिक्षक पंचायत देवानंद बंजारे को जिला शिक्षा विभाग बिलासपुर द्वारा आज शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के कारण मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार के तहत् छ.ग. शासन के मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा , जिला कलेक्टर पी. दयानंद, जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय के हाथों से शाल, श्रीफल व स्मृति चिंह व प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शिक्षक देवानंद बंजारे ने शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करते हुए विद्यालय में प्रोजेक्टर विधि से शिक्षण कार्य, भूगोल किट, कम्पयुटर शिक्षा, बागवानी, किचन गार्डन, अंग्रजी शिक्षण ग्रामर, बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु निरंतर पालकों से संपर्क, शौचालय के नियमित उपयोग हेतु जनसंपर्क व प्रोत्साहन, गर्मी व रविवार को विद्यार्थियों को विशेष अध्यापन शिक्षण कार्य, शाला प्रबंधन समिति को विद्याालय से नियमित जोड़ना एवं विभिन्न सहशैक्षिक सांस्कृतिक , नैतिक, योग के कार्यक्रमों से बच्चों व पालकों को नियमित कार्ययोजना जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कराना आदि उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए हैं। वहीं राज्य स्तर पर प्रोत्साहन होने के कारण इन्हें अजीज प्रेम फाउंडेशन संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काय्र करने हेतु रायपुर आमंत्रित किया है।
इनके इस उपलब्धियों में शाला के प्रधानपाठक अशोक सिंह, शैक्षिक संकुल समन्वयक प्रमोद कुमार पाण्डेय व शाला प्रबंधन समितियों का विशेष योगदान है। इन्होने ने अपनी सफलता के लिए आदर्श व प्रेरणास्रोत जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत उपाध्याय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सराफ, जिला मिशन समन्वयक ओम पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, विकासखंड समन्वयक भागवत प्रसाद साहू, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक उत्तम देवांगन को माना है।