कश्मीर पर चिदंबरम की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण: नायडू
वेंकैया नायडू ने कश्मीर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम के ताजा टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्यजनक बताते हुए आज कहा कि ऐसे व्यक्ति से इस तरह की टिप्पणी की अपेक्षा नहीं की जाती।
हैदराबाद। सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कश्मीर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम के ताजा टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण और आश्चर्यजनक बताते हुए आज कहा कि ऐसे व्यक्ति से इस तरह की टिप्पणी की अपेक्षा नहीं की जाती है, जो देश का गृहमंत्री रह चुका हो।
रिपोर्टों के अनुसार चिदम्बरम ने हैदराबाद में मंथन संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कल शाम कहा था कि उन्हें ऐसी आशंका होती है कि कश्मीर भारत के हाथ से लगभग निकल चुका है क्योंकि केन्द्र सरकार वहां असहमति को दबाने के लिए बल का बर्बरता से इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर सरकार ने अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो वहां स्थिति और बिगड़ सकती है।
नायडू ने चिदम्बरम के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि उनकी यह टिप्पणी अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली है। उन जैसे व्यक्ति से इस तरह की टिप्पणी की अपेक्षा नहीं की जाती है,खासकर
जो व्यक्ति देश का गृहमंत्री रह चुका है और जिसे अच्छी तरह पता है कि कश्मीर में आतंकवाद से निपटने में किस तरह की दिक्कतें पेश आती हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उनकी यह टिप्पणी सुखद लगेगी, जो आतंकवाद को सहायता और बढ़ावा दे रहा है तथा आतंकवादियों को धन उपलब्ध करा रहा है और कश्मीर में अस्थिरता बढ़ाने के साथ ही कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है।