रेलवे के खाली पदों की घोषणा एक और जुमला: चिदंबरम

पी चिदंबरम ने आजकहा कि रेल मंत्रालय करीब पांच वर्षो से खाली पड़े पदों को लेकर 'अचानक' जाग उठा;

Update: 2019-01-24 15:37 GMT

नई दिल्ली। रेलवे में चार लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की केंद्र की घोषणा को एक और जुमला बताते हुए, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आजकहा कि रेल मंत्रालय करीब पांच वर्षो से खाली पड़े पदों को लेकर 'अचानक' जाग उठा है।

कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट कर कहा, "रेलवे में करीब पांच वर्ष से 2,82,976 पद रिक्त हैं और सरकार अचानक जाग उठती है और कहती है कि हम इन्हें तीन महीने में भर देंगे! एक और जुमला!"

रेलवे ने करीब 5 वर्षों तक 2,82,976 पदों को खाली रखा और अब अचानक नींद से जागते हुए कहा कि हम 3 महीने में इन पदों को भर देंगे! एक और जुमला!

इस सरकार में दूसरे विभागों की भी लगभग यही कहानी है। एक तरफ पद खाली पड़े हैं, तो दूसरी तरफ युवा बेरोजगार खड़े हैं।

— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 24, 2019


 

उन्होंने कहा, "कई सरकारी विभागों की यही कहानी है। एक तरफ रिक्त पड़े पद हैं, दूसरी तरफ बेरोजगार युवा हैं।"

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि रेलवे 2021 तक चार लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देगी। उन्होंने यह भी कहा था कि अगले दो वर्षो में 2.3 लाख खाली पद भरे जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News