छिंदवाडा: अलग-अलग दुर्घटना में 4 युवकों की मौत

  मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले में हुए दो अलग अलग हादसों में चार युवकों ने जान गंवा दी हैं।;

Update: 2017-12-02 12:41 GMT

छिंदवाड़ा।  मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले में हुए दो अलग अलग हादसों में चार युवकों ने जान गंवा दी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात छिंदवाडा-नागपुर मार्ग पर रामाकोना के पास बाइक में सवार पांढुर्णा निवासी वैभव अशोक भगत और उसके एक साथी को जो बाइक में सवार थे।

उन्हे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसी तरह कल रात छिंदवाड़ा- सिवनी मार्ग पर रामगढी के पास दो बाइक सवार युवक बंटी और विवेक वर्मा जो संचार कालोनी छिंदवाड़ा के निवासी है, उनको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने चारों युवकों के शवो को अस्पताल भिजवा दिया है।

 

Tags:    

Similar News