छत्तीसगढ़:  मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड में एक कुख्यात नक्सली को ढेर कर दिया गया;

Update: 2018-06-01 16:34 GMT

राजनांदगाँव। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड में एक कुख्यात नक्सली को ढेर कर दिया गया। 

पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह ने बताया कि बोरतलाव थाना क्षेत्र के चंदिया डोंगरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच बीती रात्र हुई मुठभेड में कुख्यात नक्सली आजाद को ढेर कर दिया गया। पुलिस को घटना स्थल से रायफल, कारतुस व दैनिक उपयोगी सामाग्री जब्त की गई। उन्होंने कहा दोनों जिलों में चल रही नक्सल मुहिम बरसात में भी जारी रहेगी। 

उन्होंने बताया कि कवर्धा जिला सीमावर्ती मंडला, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है, जहाँ नक्सलियों का विस्तार प्लाटून कुछ समय से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News