छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा राजिम मेला में करा रहे योगाभ्यास
राजिम कुंभ कल्प मेला के अवसर पर छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग के अंर्तगत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा दिनांक 31 जनवरी से 13 फरवरी 2018 तक प्रात: 6 से 8 मुख्य मंच स्थल राजिम में जनकल्याणार्थ योग षिविर का;
राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला के अवसर पर छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग के अंर्तगत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा दिनांक 31 जनवरी से 13 फरवरी 2018 तक प्रात: 6 से 8 मुख्य मंच स्थल राजिम में जनकल्याणार्थ योग षिविर का आयोजन किया गया है।
मालूम हो कि संजय अग्रवाल के प्रथम अध्यक्षीय कार्यकाल में छत्तीसगढ़ योग आयोग कुछ ही समय में पुष्पित व पल्लवित हो रहा है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मुख्य मंच में विकासखण्ड फिंगेष्वर समन्वयक भानुप्रताप साहू जी के नेतृत्व में दूरस्थ अंचलों से मेले में आए श्रद्धालुओं को योग करा रहे हैं। योग षिविर में योगाभ्यास कराने राज्य महिला सहप्रभारी गंगा अग्रवाल राजिम पहुंची और सुबह 6 बजे से प्राणायाम व विभिन्न आसन सिखाए।
जिसमें 50 से अधिक लोगों ने योगासन किया। गंगा दीदी के अभिनंदन हेतु गरियाबंद जिला के योग प्रभारी जयप्रकाष जी, रष्मि बहन ब्लाक महिला समन्वयक चुनेश्वरी साहू, ब्लाक योग मास्टर ट्रेनर्स पं संतोष शर्मा, रमेश, टीकम साहू आदि उपस्थित थे। राजिम कुंभ मेला में छत्तीसगढ़ योग आयोग का स्टॉल मुख्य मंच के दायी ओर लगाई गई है।
योग आयोग की टीम ने बताया कि स्वच्छ समाज, स्वस्थ समाज की कल्पना को साकार करने बड़ी संख्या में पंजीयन कराकर योग शिविर में शामिल होवें।