छत्तीसगढ़: जंगली हाथियों ने मकानों को क्षतिग्रस्त किया

 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथियों ने एक स्कूल भवन की चार दीवारी और दो मकानों को क्षति ग्रस्त कर दिया।;

Update: 2018-02-04 15:08 GMT

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथियों ने एक स्कूल भवन की चार दीवारी और दो मकानों को क्षति ग्रस्त कर दिया।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के कटघोरा वनमंडल के अंतर्गत मोरगा वनपरिक्षेत्र के गांवों में जंगली हाथी हमेशा सूरजपुर जिले के उदयपुर वनपरिक्षेत्र से होते हुए यहां पहुंचकर उत्पात मचाते थे।
इस बार भी उदयपुर रेंज से दो हाथी पिछले चार-पांच दिन से मोरगा रेंज के पांच से अधिक गांवों में विचरण कर रहे हैं।

गुरूवार की रात को धान की खुशबू के साथ जंगली हाथी केन्दई गांव के पास पहुंचे और एक मकान को तोड़ दिया।

शनिवार की सुबह में खिटरी ग्राम पंचायत में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां एक स्कूल की बाउंड्रीवाल को हाथियों ने पहले निशाना बनाया। इसके बाद बस्ती में घुसकर दो मकानों को भी तोड़ दिया।

 

Tags:    

Similar News