छत्तीसगढ़ :वाहन पलटने से दो की मौत
छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले में अपने परिवार की बेटी की शादी के बाद उसकी विदाई कराने जा रहे लोगों का वाहन पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-30 12:15 GMT
राजनांदगाँव । छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले में अपने परिवार की बेटी की शादी के बाद उसकी विदाई कराने जा रहे लोगों का वाहन पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई।
वाहन में छुरिया थानांतर्गत ग्राम बूचाटोला के भूषण ठाकुर नामक व्यक्ति का परिवार सवार था। वाहन में सवार सभी लोग सेमराबांधा जा रहे थे। कल हुए इस हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हैं।
सभी को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना स्थल ग्राम बूचाटोला से एक किलोमीटर आगे श्मशान घाट के पास बताया गया है।
मृतकाें की पहचान लताबाई कोमरे (32) एवं तारम धुर्वे (11) के तौर पर हुई है। दोनों बूचाटोला के निवासी थे।