छत्तीसगढ़: ट्रक ने युवक को कुचला

 छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। ;

Update: 2018-03-24 12:25 GMT

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। 

पत्थलगांव पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे में भाटामुड़ा निवासी मदन यादव नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल महेन्द्र पैंकरा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस स्टैंड पर यातायात बहुत अव्यवस्थित था। मोटरसाइकिल की गति काफी धीमी होने के बावजूद ट्रक चालक ने लापरवाही से चलते हुए उसे अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
 

Tags:    

Similar News