छत्तीसगढ़: ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर संभाग के जांजगीर थाना क्षेत्र में दर्राभाठा के पास आज ट्रक के टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।;

Update: 2018-05-20 16:18 GMT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में बिलासपुर संभाग के जांजगीर थाना क्षेत्र में दर्राभाठा के पास आज ट्रक के टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दो घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुलिपोटा गाँव का निवासी मनीराम पंडा सुबह अपने मित्र ननकू राम यादव के साथ सक्ति क्षेत्र से अपने गाँव लौट रहा था। इसी दौरान दर्राभाठा के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसायकल को टक्कर मार दी, जिससे मनीराम की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

ननकूराम को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया।

सूत्रों के अनुसार आज सुबह हुई इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम प्रशासन की समझाइश के बाद समाप्त कर दिया गया है। 
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News