छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पर्व हरेली तिहार पर होंगे विविध कार्यक्रम
इस वर्ष एक अगस्त को आने वाला हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़िया कलेवर और छत्तीसगढ़ी रंग से सजा-संवरा नजर;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-07-24 15:42 GMT
बेमेतरा। इस वर्ष एक अगस्त को आने वाला हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़िया कलेवर और छत्तीसगढ़ी रंग से सजा-संवरा नजर आएगा।
उल्लेखनीय है कि हरेली छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहारों में से एक है।
इस वर्ष राज्य शासन द्वारा जहां हरेली तिहार पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है, वहीं कृषि पर आधारित इस त्यौहार को ''हरेली तिहार'' के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से भी राज्य में मनाने का निर्णय लिया गया है।