मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल

सभी किसानों को उनकी मृदा उर्वरता की जानकारीे प्रदान करने की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ की गई ....;

Update: 2017-03-30 17:05 GMT

रायपुर। सभी किसानों को उनकी मृदा उर्वरता की जानकारीे प्रदान करने की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी च्च्मृदा स्वास्थ्य पत्रक (स्वायल हैल्थ कार्ड) योजना में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल हो गया है। यहा निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा मृदा स्वास्थ्य पत्रक किसानों को प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि पर कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

गौरतलब है कि  केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ कृषि विभाग को 31 मार्च तक 38 लाख 90 हज़ार 709 किसानों को मृदा स्वास्थ कार्ड वितरण करने का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य को लेकर चलते हुए राज्य में अब तक 39 लाख 35 हज़ार 500 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराये जा चुके है।

भारत सरकार के कृषि सचिव सहित उच्चाधिकारियों द्वारा 28 मार्च को देश के विभिन्न राज्यों के कृषि विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक के दौरान की गई समीक्षा में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य कि सराहना की। राज्य की इस उपलब्धि को अन्य राज्यों के लिये अनुकरणीय कहा।

इस संबंध में प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि वर्ष वर्ष 2015-16 में राज्य में मात्र 7 मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएं कार्यरत थी। मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के लक्ष्य को ध्यान में रखकर 26 नवीन स्थाई मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएं एवं 189 मिनी प्रयोगशालाएं स्थापित की गई है।

Tags:    

Similar News