छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने आदिवासी ग्राम प्रमुख की कुल्हाड़ी से की हत्या

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सलवा जुडूम में शामिल एक आदिवासी ग्राम प्रमुख की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी।;

Update: 2018-02-03 12:59 GMT

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सलवा जुडूम में शामिल एक आदिवासी ग्राम प्रमुख की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी।

कुटरू पुलिस के अनुसार ग्राम मण्डी मरका निवासी पाडू गोटा पूर्व में सलवा जुडूम में शामिल था।
कल रात कई सशस्त्र नक्सली उसके घर पहुंचे और उसे घर से बाहर निकाल कर कुल्हाड़ी मार कर उसकी हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने तीन साल पहले पाडू गोटा के पिता की भी इसी प्रकार हत्या की थी।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की विवेचना कर रही है।

 

Tags:    

Similar News