छत्तीसगढ़ : आप ने जारी की 31 उम्मीदवारों की सूची

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी;

Update: 2018-05-21 22:21 GMT

रायपुर। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। राज्य में इस वर्ष के अंत में चुनाव होंगे। आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने पहली सूची जारी की। इस सूची में सुशिक्षित समाज के सदस्यों के नाम और एक पूर्व विधायक का नाम शामिल है। राय छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी भी हैं। 

राय ने कहा, "आप सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी लोगों के लिए एक विकल्प साबित होगी।"

उन्होंने कहा, "हम घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। हम धन शक्ति के आधार पर नहीं बल्कि जनशक्ति के आधार पर चुनाव लड़ेंगे।"

राय ने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य राज्य में दिल्ली जैसा बदलाव लाने का है।

Full View

Tags:    

Similar News