अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कुछ अनोखा करने की तैयारी में छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नया इतिहास रचने की तैयारी की जा रही है;

Update: 2018-06-17 17:31 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नया इतिहास रचने की तैयारी की जा रही है। 

राज्य की आधी आबादी को योग प्रोटोकाल के अनुसार योगाभ्यास कराने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में छत्तीसगढ़ का नाम दर्ज हो सके। मुख्य सचिव अजय सिंह ने सभी कलक्टरों को पत्र लिखा है। 

योग दिवस के दिन प्रदेशभर में सुबह 7 से 8 बजे के बीच सामूहिक योग का आयोजन होगा। राजधानी के इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में मुख्य आयोजन होगा। हर जिले, विकासखण्ड और पंचायत में भी सामूहिक योग का प्रदर्शन किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि एक करोड लोगों को इस सामूहिक योग से जोड़ा जाए। एक करोड़ का लक्ष्य हासिल करने के योग आयोग ने रणनीति तैयार कर ली है।

राज्य में 55 हजार 870 स्कूलों का संचालन होता है। सभी स्कूली बच्चों को सामूहिक योग कराने का निर्देश दिया गया है।बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों के भी शामिल होने का फरमान जारी किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने भी योग दिवस के दिन सभी से सामूहिक योगाभ्यास में शामिल होने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने स्वस्थ जीवन के लिए योग अभ्यास को प्रत्येक व्यक्ति की दिनचर्या का एक अनिवार्य हिस्सा बनाने की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा, हर जिले में हम सब मिलकर ऐसा प्रयास करें कि कम से कम 50 प्रतिशत लोग अवश्य इसमें हिस्सा लें।


 

Tags:    

Similar News