छत्तीसगढ़ :क्षत विक्षत हालत में मिले शव की शिनाख्त

छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक नदी के किनारे क्षत विक्षत हालत में मिले शव की शिनाख्त महिला आरक्षक के रुप में की गयी;

Update: 2018-08-28 17:13 GMT

राजनांदगांव। छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र में एक नदी के किनारे क्षत विक्षत हालत में मिले शव की शिनाख्त महिला आरक्षक के रुप में की गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बगदई नदी के किनारे 23 अगस्त को मिले शव की पहचान कल महिला आरक्षक आरती कुंजाम के रुप में की गयी। वह अंबागढ पुलिस चौकी में पदस्थ थीं।

आरोपियों ने उसका सिर, पैर और हाथ काटकर निर्मम हत्या कर दी थी और शव को नदी के किनारे फेंक दिया था। बताया गया है कि महिला आरक्षक 21 अगस्त को कहीं चली गयी थी और काफी खोजबीन के बाद उसका शव बरामद किया गया।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। 

Tags:    

Similar News