सबसे ज्यादा लोगों के साथ छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में नाम दर्ज
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सबसे ज्यादा लोगों के साथ छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में नाम दर्ज;
नई दिल्ली । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सबसे ज्यादा लोगों के साथ छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, 'गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में नाम दर्ज । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने योग दिवस पर छत्तीसगढ़ के लोगों को नए रिकॉर्ड बनने पर बधाई दी ।
भूपेश बघेल ने ट्वीट किया आज छत्तीसगढ़ के लोगों ने 'योग' को जन -आंदोलन के रूप में स्वीकार करके एवं एक नया रिकॉर्ड गढ़कर यह सिद्ध कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की महान जनता प्रत्येक सकारात्मक कदम में भागीदारी निभाने हेतु अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार है।
आज छत्तीसगढ़ के लोगों ने 'योग' को जन -आंदोलन के रूप में स्वीकार करके एवं एक नया रिकॉर्ड गढ़कर यह सिद्ध कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की महान जनता प्रत्येक सकारात्मक कदम में भागीदारी निभाने हेतु अग्रणी भूमिका निभाने को तैयार है।
सभी प्रदेशवासियों को इस नए खिताब के लिए बहुत-बहुत बधाई! https://t.co/lTQQQ1TAE6
सभी प्रदेशवासियों को इस नए खिताब के लिए बहुत-बहुत बधाई!
सीएम भूपेश ने कहा कि योग न केवल व्यक्ति को स्वस्थ व निरोगी बनाता है , ट्वीट में कहा , योग: कर्मसु कौशलम्' दिल्ली प्रवास के दौरान आज छत्तीसगढ़ सदन में प्रातः योग किया। योग न केवल व्यक्ति को स्वस्थ व निरोगी बनाता है बल्कि उसे अनुशासित भी करता है। नियमित योग से, तन ही नहीं मन को भी स्वस्थ रखा जा सकता है।
'योग: कर्मसु कौशलम्'
दिल्ली प्रवास के दौरान आज छत्तीसगढ़ सदन में प्रातः योग किया।
योग न केवल व्यक्ति को स्वस्थ व निरोगी बनाता है बल्कि उसे अनुशासित भी करता है।
नियमित योग से, तन ही नहीं मन को भी स्वस्थ रखा जा सकता है।#YogaDay pic.twitter.com/H48US7W1Mt