छत्तीसगढ़ की लड़कियां टनाटन हो गई हैं: महतो

 छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद पहुंचे तो थे एक कार्यक्रम में पहलवावनों का हौसला बढ़ाने, लेकिन महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा बोल गए जिससे अब उनकी किरकिरी हो रही है;

Update: 2017-10-04 16:48 GMT

नई  दिल्ली।  छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद पहुंचे तो थे एक कार्यक्रम में पहलवानों का हौसला बढ़ाने, लेकिन महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा बोल गए जिससे अब उनकी किरकिरी हो रही है। 

बीजेपी सांसद बंसीलाल महतो ने एक कुश्‍ती प्रतियोगिता में बोलते हुए लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ की लड़कियां टनाटन होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब बालाओं की जरूरत मुंबई और कलकत्ता से नहीं है क्योंकि छत्तीसगढ़ की लड़कियां टनाटन हो गई हैं।

उनके इस बायन को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने विरोध जताते हुए कहा कि बीजेपी के शीर्ष स्तर से दी जा रही नसीहत का उनके नेताओं पर कोई असर नहीं हो रहा। खासतौर पर महिलाओं के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए, इसका भी सलीका नहीं है कांग्रेस ने कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल बीजेपी सांसद ने किया है उसके के लिए उन्हें माफी मंगनी चाहिए। वहीं जब इस बयान पर सांसद महतो से पूछा गया तो अपनी सफाई देते हुए कहा है कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं और विपक्ष बेवजह मामले को तूल दे रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News