छग : आर्मी ऑफिसर बताकर की ठगी

सिविल लाइन थाने में विजेंद्र सिंह ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई;

Update: 2023-02-01 18:02 GMT

रायपुर। सिविल लाइन थाने में विजेंद्र सिंह ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी शंकरनगर सेक्टर.1 विद्या किडनी हास्पिटल के पास रहता है और टाइल्स फिटिंग करने का काम करता है।

22 जनवरी को ओलेक्स के माध्यम से बाइक खरीदने के लिए सर्च किया। आर्मी आफिसर बताकर कहने लगा कि एक बाइक है उसकी कीमत 18ए500 रुपये है। प्रार्थी को उसका दाम सही लगा।

विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर बात किया। इसके बाद कुछ रकम की मांग की गई। विजेंद्र ने गूगल.पे के माध्यम से थोड़ी.थोड़ी करके तीन अलग.अलग खातों में रकम डाल दिए। पहले 45ए699ए 99ए 699 सहित कुल राशि 1,45,400 ले लिए गए।

इसके बाद न तो गाड़ी दी गई और न ही पैसे वापस किए गए। पुलिस ने ठग के लिखाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News