छत्तीसगढ़ : मुंगेली उप जेल से चार विचाराधीन कैदी फरार

छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिला मुख्यालय स्थित उप जेल से चार विचाराधीन कैदियों के फरार हो जाने का मामला सामने आया;

Update: 2019-10-26 12:08 GMT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिला मुख्यालय स्थित उप जेल से चार विचाराधीन कैदियों के फरार हो जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या , दुष्कर्म और नारकोटिक्स के मामले में निरूद्ध चार विचाराधीन कैदी कल देर रात उप जेल से भाग निकले। फरार कैदियों की पहचान बेलगहना निवासी तरुण उर्फ़ छोटू , धीरज, इंदल उर्फ़ इंद्रध्वज और सुरेश पटेल के रुप में की गई है।

पुलिस ने फरार कैदियों को पकड़ने के लिए सघन अभियान छेड़ा है।

Full View

Tags:    

Similar News