छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में बीएसएफ के 4 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-04 16:13 GMT
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए।
बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि, जवान कांकेर के पखानजुर क्षेत्र में तैनात थे और नक्सलियों के इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमले की चपेट में आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई।
बयान के अनुसार, "नक्सली भी हताहत हुए हैं। क्षेत्र को घेर लिया गया है। घायल बीएसएफ जवानों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।"