छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,  एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया;

Update: 2018-07-02 16:36 GMT

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया।

घटनास्थल से मारे गए नक्सली के शव के साथ एक इंसास राइफल और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहित गर्ग ने बताया कि मिरतुर थाना क्षेत्र के इंद्रिपाल के जंगल में आज सुबह यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने कहा कि नक्सल विरोधी बल, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) के जवान गंगालूर थानाक्षेत्र के एठ्ठपाल के जंगलों में सर्चिग पर निकले थे। 

मारे गए नक्सली की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।

Full View


 

Tags:    

Similar News