Chhattisgarh Board Result:आज घोषित होंगे 10वीं और12वीं बोर्ड के परिणाम
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) का दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम एकसाथ नौ मई को घोषित किया जा रहा है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-09 11:39 GMT
रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीजी बोर्ड) का दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम एकसाथ नौ मई को घोषित किया जा रहा है । सुबह 10 बजे के बाद माशिमं के सभागार में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप परिणामों की घोषणा करें
छात्र 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं ।
आपको बता दें कि इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से 28 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल तक हुई थी। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल तीन लाख 96 हजार 284 और 12वीं में दो लाख 72 हजार 828 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज नतीजे घोषित किए जाएंगे। परीक्षा परिणाम घोषित करने के साथ ही मेरिट सूची भी जारी की जाएगी।