छत्तीसगढ़ विधानसभा श्रीनिवास तिवारी को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित

छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही आज राज्य के प्रथम राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय एवं अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई;

Update: 2018-02-06 15:08 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही आज राज्य के प्रथम राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय एवं अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने आज की कार्यवाही शुरू होते ही प्रथम राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय एवं अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के निधन का उल्लेख करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा कि श्री सहाय ने प्रथम राज्यपाल के नाते अपनी पूरी प्रशासनिक क्षमता का उपयोग किया।
उनकी विदत्ता एवं ज्ञान की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि किताबे पढ़ने का उन्हे बहुत शौक था।

श्रीनिवास तिवारी का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में उन्हे भी श्री तिवारी के साथ काम करने का मौका मिला।

डा. सिंह ने कहा कि श्री तिवारी का राजनीतिक जीवन इतना लम्बा था कि जब पहली बार वह 1952 में विधायक बने तो उनका (डा.सिंह) जन्म नही हुआ था। उनकी विदत्ता एवं विधानसभा संचालन अनुकरणीय था।

उन्होने रजवाड़ों के खिलाफ संघर्ष किया और पूरे जीवन राजनीति में सक्रिय रहे। उन्होने श्री तिवारी के विधानसभा में दिए सबसे लम्बे सात घंटे के भाषण का भी उल्लेख किया।

 

Tags:    

Similar News