छत्तीसगढ़ :चलते ट्रक में अचानक लगी आग

 छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित डिलमिली के बाजार के पास एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गयी;

Update: 2019-01-10 15:51 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित डिलमिली के बाजार के पास एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गयी। हालांकि इस घटना के किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कल दंतेवाड़ा की ओर से जगदलपुर की तरफ जा रहे ट्रक में शार्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। वाहन में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान सड़क से गुजरने वाले वाहनों को भी पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित निकाला। इस बीच जगदलपुर से भी फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंच गया।
इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
 
 

Tags:    

Similar News