छत्तीसगढ़: नक्सली घटनाओं में 4 जवान घायल

 छत्तीसगढ़ के दो जिलों में दो विभिन्न नक्सली घटनाओं में सुरक्षा बलों के चार जवान घायल हो गए।;

Update: 2018-02-06 13:34 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दो जिलों में दो विभिन्न नक्सली घटनाओं में सुरक्षा बलों के चार जवान घायल हो गए।

चारों की हालत अब खतरे से बाहर है। बीजापुर उप पुलिस अधीक्षक खोमान सिंह ने बताया कि कल रात जिले के कुटरू-फरसेगढ़ इलाके से एक गश्ती दल वापस आ रहा था, तभी नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर बम की चपेट में आने से तीन जवान घायल हो गये।

घायल जवान नितेश देवागंन, अनिल ध्रुव तथा भालू राम टोप्पो का इलाज कुटरू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है। वहीं आज सुबह कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाने के तहत गोंमे पहाड़ी में सीमा सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक आरक्षक विरप्पा घायल हो गया। घायल आरक्षक को कायेलीबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया है। 
 

Tags:    

Similar News