छतरपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइकसवार की मौत

 मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। ;

Update: 2017-02-15 11:19 GMT

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे मेें युवक के दो अन्य साथी गंभीर रुप से घायल हैं। भगवां थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम सोरखी के तीन युवक कल रात बाइक से घुवारा के लिए निकले थे।

तीनों युवकों धर्मदास अहिरवार, राकेश तथा राजेश की बाइक सिमरिया के पास पहुंची, वैसे ही किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें भीषण टक्कर मार दी। हादसे में राकेश (23) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अन्य दोनों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
 

Tags:    

Similar News