शौचालय निर्माण की राशि डकारी

छतरपुर ! केंद्र सर्कार के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत इस आशय से भारीभरकम बजट दिया गया कि गांव की गालियां साफ सुथरी और सुन्दर दिख सके।;

Update: 2017-03-01 04:32 GMT

छतरपुर !   केंद्र सर्कार के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत इस आशय से भारीभरकम बजट दिया गया कि गांव की गालियां साफ सुथरी और सुन्दर दिख सके।   जिले में प्रसासनिक मशीनरी की लापरवाही की वजह से शासन से मिली राशि तो ठिकाने लगा दी गई।  लेकिन तस्वीर वही की वही नजर आ रही है। शौचालय निर्माण को ही ले तो भरी भर्राशाही सामने आ रही है। कही बने नहीं और जो बन भिगाये उनका उपयोग दूसरे तरीके से किया जा रहा है। हाल  में ताजा ऐसा मामला सामने आया है लवकुनगर के बम्होरी पूर्व का है, जहाँ  लोगों को शौचालय बनाने के लिए सहयोग न कर स्वच्छता अभियान को बदनाम किया  जा रहा है। यहाँ सरपंच सचिव और अधिकारीयों का गठजोड़ ग्रामीणों के हक़ की राशि खुद डकार रहे हैं।
 जनपद पंचायत लवकुशनगर के ग्राम पंचायत बम्होरी पुरवा में शौचालय निर्माण के अन्तर्गत सरपंच-सचिव ,इंजीनियर सहित अधिकारियों ने मिलजुलकर लगभग चार लाख की राशि डकार ली। शौचालयों के निर्माण के भुगतान को सभी ने आपस में बाँट लिया। जबकि, शौचालय के निर्माण हेतु जारी राशि के लिए हितग्राही जनपद के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन रिकार्ड में इन शौचालयों का भुगतान हितग्राही को दिखाया जा चुका है। ग्राम के ही आरटीई एक्टिविस्ट गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व सरपंच रामवती यादव ने पूर्व सचिव से मिलकर चौरासी शौचालयों का भुगतान निकाल लिया था। वहीँ पूर्व से निर्मित बाईस शौचालयों का भुगतान भी निकाला गया है। जबकि वर्तमान सरपंच ने भी शौचालय निर्माण के लिए एक ठेकेदार से शौचालय निर्माण करवाकर भुगतान खुद निकाल लिया । अब भुगतान के लिए सरपंच सचिव और जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे के ऊपर भुगतान  के लिए टाल रहे हैं। इन मामलों की शिकायत करने पर सीईओ कार्यवाही करने से बच रहे हैं । जबकि उन शौचालयों का भुगतान निकाल कर राशि डकारी जा चुकी है । शिकायत होने पर जनपद पंचायत के एसडीओ ब्रजेश सिंह भदौरिया ,ब्लाक समन्वयक सुखलाल गौर जब ग्राम पंचायत जांच करने पहुँचे तो उन्होंने महज दस हितग्राहियों से पूछताछ कर मामले की सत्यता को समझ लिया।
इसके साथ ही पूर्व में की गई जांचों के उलट इस जाँच में कार्रवाई होने का सन्देश दिया है। गाँव के आशीष रैकवार, संतोष यादव ,सूर्यपाल यादव ,रामनारायण यादव, हीरालाल भुर्जी,पुनिया प्रजापति,रमाकान्ति प्रजापति सहित लगभग बाइस लोगों ने बताया कि यदि निष्पक्ष कार्यवाही नहीं हुई तो वे जुलानिया से व्यक्तिगत मिलकर मामले की शिकायत करेंगे।

Tags:    

Similar News