छग : एएसआई और शिक्षिक की नक्सलियों ने कर दी हत्या

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में बस्तर जिले के नगरनार के रहने वाले एक एएसआई और एक अतिथि शिक्षक का नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी है;

Update: 2019-03-12 00:50 GMT

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में बस्तर जिले के नगरनार के रहने वाले एक एएसआई और एक अतिथि शिक्षक का नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी है। 

सूत्रों के अनुसार कल शाम को सीआरपीएफ 111 वी बटालियन कैम्प में मार्गदर्शक के तौर पर तैनात एएसआई ललित कुमार और शिक्षक का जय सिंह कुरेटी दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में समंस के लिए निकले थे।

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ 111 वीं बटालियन में एएसआई ललित कुमार मार्गदर्शक के रूप में तैनात थे वही गांव के ही अतिथि शिक्षक जय सिंग कुरेटी के साथ दंतेवाड़ा आने की बात कह कर निकले थे मगर पास के ही गांव में दोनों मदिरा सेवन के लिये रुके। इसी दौरान नक्सली दोनों को अपने साथ ले गये। देर रात और आज दोपहर तक दोनों के ना लौटने के बाद सीआरपीएफ 111 वीं बटालियन के अधिकारियों ने इसकी सूचना दंतेवाड़ा पुलिस को दी।

खोजबीन में मालूम चला कि एएसआई ललित और जय सिंह दंतेवाड़ा पहुंचे ही नहीं और अधिक जानकारी लेने पर पता चला कि नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम जय सिंह और ललित को पोटली गांव की तरफ ले जाते देखे गये देर शाम दोनों में से एएसआई की नक्सलियों ने हत्या कर जबेली गांव के पास शव फेका है, इसकी जानकारी क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस को दी है। वही शिक्षक का शव अभी तक नहीं मिला है। पुलिस कल मौके के लिये वरना होगी। 

Full View

Tags:    

Similar News