छग: रायपुर की सात सीटों पर डाक मत से 50.75 प्रतिशत मतदान
आयोग ने कुल 6825 डाक मतदाताओं को मतपत्र जारी किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-25 16:39 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के बाद डाकमत पत्रों से मत प्राप्त करने का दौर अब तक जारी है। इसी कड़ी में शनिवार तक राज्य निर्वाचन आयोग को रायपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों से 3464 मतों की प्राप्ति हुई है।
इसके अनुसार यह आंकड़ा 50.75 प्रतिशत का है। निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार वोटों की गिनती के पहले तक प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों को वोटों की गिनती में शामिल किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया, "डाक मतपत्र केन्द्र में सुरक्षा सैनिकों को 350 डाक मतपत्र इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर पोस्टल बैलेट सर्विस (ईटीपीबीएस) के माध्यम से उनके यूनिट हेड को भेजे गए थे, उनमें से 49 सैनिकों के डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।"