बीएस-3 दोपहिया वाहनों भारी छूट
चेन्नई ! बीएस-4 मानक लागू होने के बाद दोपहिया निर्माता बीएस-3 मानक वाले पुराने वाहनों के स्टॉक पर भारी छूट दे रहे हैं।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-31 04:30 GMT
चेन्नई ! बीएस-4 मानक लागू होने के बाद दोपहिया निर्माता बीएस-3 मानक वाले पुराने वाहनों के स्टॉक पर भारी छूट दे रहे हैं। नया मानक 1 अप्रैल से लागू हो रहा है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने मॉडलों पर 31 मार्च तक 22,000 रुपये कैशबैक का एलान किया है।
हीरो मोटोकॉर्प 12,500 रुपये की छूट के साथ मुफ्त बीमा दे रही है। वहीं, बजाज ऑटो 12,000 रुपये की छूट के साथ मुफ्त बीमा की सुविधा दे रही है।
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को बीएस-4 मानक पूरा नहीं करने वाले वाहनों की बिक्री पर 1 अप्रैल से रोक लगा दी है।