नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार​​​​​​​

छत्तीसगढ के जशपुर जिले की पत्थलगांव थाना पुलिस ने आज झारखंड और छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है;

Update: 2017-05-10 16:01 GMT

पत्थलगांव (छगर्)। छत्तीसगढ के जशपुर जिले की पत्थलगांव थाना पुलिस ने आज झारखंड और छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह में शामिल पूर्व जनपद सदस्य धरनीधर सिदार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने आज बताया कि पत्थलगांव जनपद कार्यालय में नौकरी दिलाने के नाम आठ आरोपियों का गिरोह ने झारखंड एवं राज्य के बेरोजगार युवकों से लाखों रूपयों की ठगी की थी।

बेरोजगार युवकों की रिपोर्ट पर वर्ष 2011 में कांसाबेल और पत्थलगांव थाने में ठगी के 3 अलग अलग अपराधिक मामले दर्ज कर पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी।
ठगों के गिरोह में ज्यादातर प्रभावशाली लोग होने से ये सभी आरोपी लम्बे समय से फरार थे।

बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलने वाले तीन आरोपियों के संबंध में सूचना मिलने के बाद पत्थलगांव पुलिस ने इनके निवास की घेराबंदी कर उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News