इंशुरेस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

प्रार्थी मनीराम रामटेके निवासी सृष्टि कॉलोनी राजनांदगांव के मोबाईल नंबर में 17 जून 2016 को किसी राकेश शर्मा नाम के अज्ञात व्यक्ति का फोन आया;

Update: 2017-10-18 17:25 GMT

राजनांदगांव। प्रार्थी मनीराम रामटेके निवासी सृष्टि कॉलोनी राजनांदगांव के मोबाईल नंबर में 17 जून 2016 को किसी राकेश शर्मा नाम के अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जो कि स्वयं को गर्वनिंग बॉडी ऑफ इंश्योरेंश काऊंसिल सांताक्रुज, मुंबई वेस्ट का अधिकारी होना बताते हुए प्रार्थी को उसकी बीमा के बचत के 52 लाख रूपये देना है एवं उक्त राशि देने के पूर्व कुछ राशि प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में देनी होगी की बात कही।

अत: उक्त व्यक्ति के बातों में विश्वास करते हुए प्रार्थी के द्वारा कुल 6 विभिन्न खातों में लगभग 15 लाख 80 हजार रूपये जमा कर दिया गया एवं बाद में अन्य विभिन्न बीमा कंपनियों के अधिकारियों के रूप में भी कई लोगों द्वारा प्रार्थी को फोन कर उसे उसकी बंद पड़ी बीमा पॉलिसी की जानकारी देते हुए कुछ राशि जमा करने उपरांत अधिक धन राशि का लालच देते हुए कई बार ठगा गया। इस प्रकार प्रार्थी से कुल 24 लाख रूपये की ठगी की जा चुकी थी। अत: प्रार्थी मनीराम रामटेके की रिपोर्ट पर 17 अगस्त 2017 को धारा 420, 34 भादंवि के अंतर्गत थाना बसंतपुर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले की विवेचना एवं आरोपियों की पतासाजी में स्वयं रूचि लेते हुए तत्काल उप पुलिस अधीक्षक क्राईम, अजाक अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम को दिल्ली रवाना किया गया एवं अति. पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के द्वारा टीम को लगातार दिशा निर्देश देते हुए हर संभव परिस्थिति में आरोपियों की पतासाजी करने निर्देशित किया गया।

दिल्ली रवाना हुई टीम के सदस्यों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरे लगन व मेहनत से आरोपियों की पतासाजी करते हुए दिल्ली एवं नोएड़ा के क्षेत्र में सूचना के आधार पर सघन तलाशी अभियान एवं रेड़ कार्यवाही करते हुए प्रकरण के प्रथम आरोपी एवं सूत्रधार सुनील शर्मा की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की बाद उक्त आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर पुन: दिल्ली एवं नोएड़ा के सघन भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में दिन एवं रात्रि में कई बार रेड़ कार्यवाही करते हुए प्रकरण के अन्य आरोपीगण सलमान, जावेद, दशरथ, आमिर एवं सुनील पनवार उर्फ समर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की एवं गिरफ्तारशुदा सभी आरोपियों की दिल्ली से ट्राजिंट रिमांड लेकर वापस छग आने के दौरान प्रकरण के मुख्य आरोपी आलोक उर्फ रणवीर की जानकारी होने पर उक्त टीम के प्रत्येक सदस्यों द्वारा उसके संबंधित ठिकानों पर पुन: लगातार रेड़ कार्यवाही की गई किंतु उक्त आरोपी को लगातार पुलिस के द्वारा ढूंढे जाने की भनक लगने पर दिल्ली छोड़कार फरार होने की योजना पर काम करते हुए दिल्ली से आगरा की ओर भागने का प्रयास किया गया, किंतु पुलिस टीम द्वारा आरोपी पर सतत निगरानी रखे जाने की वजह से आरोपी के उक्त प्रयास के संबंध में जानकारी मिल जाने से आरोपी का पीछा करते हुए टीम के द्वारा आरोपी को आगरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी आलोक उर्फ रणवीर अपनी ठगी की कमाई से बड़े ठाठ-बाट से रह रहा था एवं इसी ठगी से खरीदी हुई स्कोडा गाड़ी मे भागने का प्रयास कर रहा था जिसे गिरफ्तारी पश्चात जप्त कर लिया गया है।

उक्त गिरफ्तार हुये आरोपीगणों से पुलिस टीम को 6 नग विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, 7 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन नकदी रकम 15 हजार रूपये एवं 1 सोने की चैन को बरामद किया गया है। साथ प्रकरण से संबंधित फर्जी बैंक खातों में जमा शेष रकम लगभग 4 लाख रूपये को संबंधित बैंकों से पत्राचार कर उक्त बैंक खातों को सीज कराया गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान एवं गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ पर मिली जानकारी के आधार पर ज्ञात हुआ है कि से उक्त सभी आरोपीगण पूर्व में कॉल सेंटरों में कार्य कर चुके है एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते है।

आरोपीगण फर्जी दस्तावेज उपयोग कर विभिन्न बैंकों में रकम जमा करवाने हेतु खाते खुलवाते है। उक्त तथ्य के सामने आने पर प्रकरण में आगे धारा 467, 468 एवं 120बी भादंवि जोड़ी गई। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि बड़े शहरों में डाटा सेलिंग (सूचना बेचने) का गोरखधंधा चल रहा है जिसके कारण से ही आरोपीगणों के द्वारा विभिन्न लोगों से संपर्क स्थापित किया जाना संभव हो पाता है।

इस प्रकार के डाटा सेलिंग के गोरख धंधों में विभिन्न नामी बीमा कंपनियों के कर्मचारी, मोबाईल कंपनियों के कर्मचारी एवं कई बैंकों के कर्मचारियों के लिप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबंध में अग्रिम जांच की जाती है। इस आधार पर प्रकरण में अन्य लोगों की गिरफ्तारी की संभावना से इंकार नही किया जा सकता।

Full View

Tags:    

Similar News