JNU मामले में कन्हैया कुमार सहित कुल 10 आरोपी पर चार्जशीट दायर

JNU मामले में करीब 30 और लोग संदिग्ध पाए गए थे, लेकिन उनके खिलाफ सबूत नहीं मिले थे, कन्हैया कुमार ने भी लगाए देश विरोधी नारे, पुलिस के पास भाषण का वीडियो मौजूद है;

Update: 2019-01-14 16:13 GMT

नई दिल्ली। मीडीया के हवाले से चल रही खबरों के मुताबिक,  दिल्ली पुलिस ने जेएनयू मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट आज दाखिल कर दी है।

चार्जशीट में कुल 10 मुख्य आरोपी हैं, जिसमें कन्हैया कुमार और उमर खालिद हैं। चार्जशीट में मुख्य आरोपी कन्हैया कुमार, अनिर्बान भट्टाचार्य, उमर खालिद, सात कश्मीर छात्र और 36 अन्य लोग शामिल हैं।

चार्जशीट के मुताबिक कन्हैया कुमार ने भी देश विरोधी नारे लगाए थे, जिसका विडियो पुलिस के पास मौजूद है, गवाहों के हवाले से चार्जशीट में बताया गया है कि कन्हैया कुमार ने भी देश विरोधी नारे लगाए थे।

पुलिस को कन्हैया का भाषण देते हुए एक वीडियो मिला है साथ ही कन्हैया को पूरे कार्यक्रम की जानकारी पहले से थी और चार्जशीट में नामित सात कश्मीरी छात्रों से पूछताछ हो चुकी है।

कन्हैया कुमार,उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य और 7 कश्मीरी छात्रों के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबुत मौजूद है। कुल 46 आरोपी के खिलाफ देशद्रोह, दंगा भड़काना, अवैध तरीके से इकठ्ठा होना और साज़िश के आरोप है।

Full View

Tags:    

Similar News