जाकिर नाईक के खिलाफ आरोप पत्र
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने युवाओं को उकसाने वाला भाषण देने वाले इस्लाम उपदेशक जाकिर नाईक के खिलाफ आज विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-26 23:11 GMT
मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने युवाओं को उकसाने वाला भाषण देने वाले इस्लाम उपदेशक जाकिर नाईक के खिलाफ आज विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। 51 वर्षीय नाईक के खिलाफ आतंकवाद और धनशोधन के आरोपों के तहत जांच चल रही है।
वर्ष 2016 में बंगला देश की राजधानी ढाका में आतंकवादी हमला हुआ था और इसके बाद एक जुलाई 2016 को नाईक देश से बाहर चला गया था।
बंगलादेश ने दावा किया था कि हमले में शामिल आतंकवादी नाईक के भाषणों से प्रेरित थे जिसको लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मुंबई शाखा ने 18 नवंबर 2016 को नाईक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले ही नाईक के संगठन ‘इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन’ (आईआरएफ) को गैरकानूनी संगठन घोषित कर चुका है।