पटवारियोंं पर गलत सीमांकन करने का लगाया आरोप, शिकायत
हल्का पटवारियों के द्वारा गलत सीमांकन करने की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की गई है
कोरबा । हल्का पटवारियों के द्वारा गलत सीमांकन करने की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि पैतृक हक में उसे प्राप्त जमीन को उसके चचेरे भाईयों के द्वारा अपना बताकर सांठ-गांठ पूर्वक सीमांकन कराया गया है। इससे उसका अहित हो रहा है।
जनदर्शन में शिकायत लेकर पहुंचे पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के पसान अंतर्गत ग्राम दमहामुड़ा निवासी धन प्रताप पिता स्व. भूखल सिंह गोंड़ ने बताया कि हल्का नंबर-9 के पटवारी द्वारा दूसरे पक्ष के लोग धीरसाय, शिवहरी, मटुकलाल, उजित राम से मिलीभगत कर धन प्रताप के भूमि को धोखाधड़ी से सीमांकन कर दिया गया है।
धनप्रताप ने बताया कि पूर्व में 5 जून 2018 को अनावेदक वीरसाय वगैरह के संबंध में भूमि सीमांकन कर धन प्रताप की जमीन बताई गई थी, जिसे 25 जून 2018 को हल्का 9 के पटवारी बिरेन्द्र उरांव, हल्का नंबर 10 के पटवारी बिंदराज एवं हल्का 15 के पटवारी प्यारेलाल ने संयुक्त रूप से कोरबी चौकी पुलिस के साथ धन प्रताप की जमीन को गलत सीमांकन किया।
धन प्रताप का आरोप है कि तहसीलदार पोंड़ीउपरोड़ा के ज्ञापन आदेश दिनांक 6 जून 2016 के तहत सीमांकन उसी समय करना था लेकिन काफी समय बाद बलपूर्वक दूसरे पक्ष के लोगों से मिलीभगत कर 15 अक्टूबर 2017 से 16 जून 2018 के मध्य सीमांकन का आदेश स्थगित होने के बाद भी पटवारियों द्वारा गलत तरीके से सीमांकन किया गया।
धन प्रताप, उसकी मां और परिजनों के द्वारा तिथि निकल जाने के बाद सीमांकन नहीं करने की बात कही गई परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।