बुधवार से कई रेलगाड़ियों के समय में होगा परिवर्तन, छह नई रेलगाड़ियां

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा के अनुसार 23 रेलगाडिय़ों का प्रस्थान समय पहले किया गया,;

Update: 2017-10-31 01:10 GMT

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश, गुजरात में चुनाव को देखते हुए रेल मंत्रालय को नई समय सारणी को विधिवत जारी करने का अवसर बेशक चुनाव आयेाग से हरी झंड़ी के तौर पर न मिला हो लेकिन बुधवार से रेलगाडिय़ों के समय परिवर्तन की जानकारी लेकर ही रेलयात्रा पर निकलें क्योंकि 1 नवम्बर, 2017 से प्रभावी रेलवे की नई समय सारणी में कई बदलाव किए गए हैं।

बदलाव में छह जोड़ी नई रेलगाडियां तेजस, हमसफर तथा अंतोदय चलाए जाने का ऐलान किया है तो वहीं आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर के बीच दो जोड़ी समसफर एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के चलने के दिनों में वृद्धि की गई है। साथ ही 65 रेलगाड़ियों की गति बढ़ाई जायेगी जिससे 1690 मिनट समय की बचत होगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा के अनुसार 23 रेलगाडिय़ों का प्रस्थान समय पहले किया गया, 13 रेलगाडिय़ों का प्रस्थान समय बाद में किया गया व 18 रेलगाडिय़ों के आगमन आगे किया गया तथा पांच रेलगाडिय़ों का आगमन समय पीछे किया गया है। हालांकिअक्टूबर, 2016 समय-सारणी जारी होने के पश्चात निम्न परिवर्तन पहले ही किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 17 रेलगाड़ियों की गति पहले ही बढ़ाई जा चुकी है, 28 रेलगाडियां शुरू की जा चुकी हैं, छह जोड़ी रेलगाडिय़ों को यात्रा विस्तार दिया गया है व पांच जोड़ी रेलगाड़ियों के चलने के दिन बढ़ाए गए हैं। नौ जोड़ी रेलगाडियां सुपरफास्ट में परिवर्तित की गई हैं और 13 जोड़ी रेलगाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव प्रदान किए गए हैं।

छह नई रेलगाड़ियां...

तेजस:

नई दिल्ली तथा चंडीगढ़ के बीच सप्ताह में 6 दिन

लखनऊ तथा आनंद विहार के बीच सप्ताह में 6 दिन

हमसफर:

सियालदाह तथा जम्?मूतवी के बीच सप्ताह में 1 दिन

इलाहाबाद तथा आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में 3 दिन

अंतोदय:

दरभंगा तथा जलंधर सिटी के बीच सप्?ताह में 1 दिन

बिलासपुर तथा फिरोजपुर के बीच सप्?ताह में 1 दिन अंतोदय

Full View

Tags:    

Similar News