राजस्थान में प्रशासनिक पदों में फेरबदल

राजस्थान कार्मिक विभाग ने कल देर रात एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के दस अधिकारी और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 124 अधिकारियों के तबादले किए है;

Update: 2017-10-05 11:52 GMT

जयपुर। राजस्थान कार्मिक विभाग ने कल देर रात एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के दस अधिकारी और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 124 अधिकारियों के तबादले किए है।

कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत चौथी राम मीणा को अलवर जिला परिषद के सीईओ , कानाराम को अलवर नगर विकास न्यास को सचिव , लोकबंधु को हनुमानगढ के रावतसर में एसडीएम, नीलाभ सक्सेना को श्रीगंगानगर के साधु शहर एसडीओ, निशांत जैन को कोटड़ा (उदयपुर) में एसडीएम और पदेन्न उप परियोजना अधिकारी नियुक्त किया है।

इसी तरह सुशान्त यादव को बाड़मेर के बुढ़ामलानी में एसडीएम , सौरभ स्वामी को प्रतापगढ़ में पीपलखुड़ (प्रतापगढ़) एसडीएम , पूजा कुमारी प्रार्थ को गढ़ी (बांसवाढ़ा) के एसडीएम , इंद्रजीत यादव को खींवसर (नागौर) के एसडीएम और अंजलि राजोरिया को गोगूंदा (उदयपुर ) में एसडीएम लगाया गया है।

इसी तरह 124 आरएएस में महेन्द्र सोनी को राजस्व विभाग में संयुक्त शासन सचिव , उज्जवल राठौड को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में अतिरिक्त आयुक्त , उमरद्दीन खान को राजस्थान पथ परिवहन निगम में कार्यकारी निदेशक , रामदेव गोयल को सीईओ जिला परिषद चितौड़गढ़ , मेघराज सिंह रत्नू को राजस्थान पथ परिवहन निगम ईडी , तारा चंद मीणा को सवाई माधोपुर में सचिव नगर विकास न्यास बनाया गया है।

Full View 

Tags:    

Similar News