चंद्रशेखर राव ने एन वी रमन को देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश बनने पर बधाई दी

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने न्यायमूर्ति एन वी रमन को देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी

Update: 2021-04-24 17:06 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने न्यायमूर्ति एन वी रमन को देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ लेने पर शनिवार को बधाई दी।

चंद्रशेखर राव ने  ने न्यायमूर्ति रमन को पत्र लिखकर बधाई दी जिसकी प्रति यहां मीडिया को भी जारी की गयी। उन्होंने कहा, “भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण पर आपको हार्दिक बधाई। मुझे यकीन है कि आपकी विद्वता और विशाल अनुभव हमारे देश को अत्यधिक लाभान्वित करेंगे। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

गौरतलब है कि न्यायमूर्ति रमन ने देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शनिवार को नयी दिल्ली में शपथ ली। आंध्र प्रदेश (एकीकृत) से अपनी कैरियर की शुरुआत करने वाले न्यायमूर्ति रमन 26 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त होंगे।

Tags:    

Similar News