चंद्रबाबू ने विधायक, पूर्व विधायक की हत्या पर जताया शोक

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा)के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को उनकी पार्टी के विधायक व पूर्व विधायक की नक्सलियों द्वारा की गई हत्या पर शोक जताया है;

Update: 2018-09-23 23:24 GMT

विशाखपत्तनम। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा)के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को उनकी पार्टी के विधायक व पूर्व विधायक की नक्सलियों द्वारा की गई हत्या पर शोक जताया है। नायडू अभी अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने हत्या की निंदा करते हुए संदेश भेजा है और शोकसंतप्त परिवारों के प्रति शोकसंवेदना जताई है।

तेदेपा ने कहा कि इस तरह की घटनाएं और हत्याएं 'मानवता को डराने वाली हैं।'

मृतक नेताओं के रिश्तेदारों और समर्थकों ने पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने पर दो पुलिस थानों पर हमला किया है। नायडू ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगी काला वेंकटराव को जिले में पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News