दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता देकर हरियाणा के युवाओं को उनके अधिकारों से वंचित कर रही सरकार : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि एचपीएससी की अंग्रेजी सहायक प्रोफेसर भर्ती में राज्य के केवल आठ प्रतिशत युवा ही चयनित हुए है जो यहां के युवाओं के साथ बहुत अन्याय है;
एचपीएससी भर्ती में हरियाणा के युवाओं के साथ अन्याय: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि एचपीएससी की अंग्रेजी सहायक प्रोफेसर भर्ती में राज्य के केवल आठ प्रतिशत युवा ही चयनित हुए है जो यहां के युवाओं के साथ बहुत अन्याय है।
हुड्डा ने एक बयान में कहा कि सरकार लगातार दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता देकर हरियाणा के युवाओं को उनके अधिकारों से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि 4,424 अभ्यर्थियों में से 1,950 ने लिखित परीक्षा दी, लेकिन सिर्फ़ 35 प्रतिशत योग्यता अंक रखे जाने के कारण केवल 151 उम्मीदवार ही पास घोषित हुए। "यह एक साजिश की तरह लगता है, क्योंकि यूजीसी-नेट/जेआरएफ और पीएचडी धारक तक पास नहीं हो पाए," ।
हुड्डा ने आरोप लगाया कि इसमें आरक्षण और भर्ती नियमों की भी अनदेखी की गई। बीसी-ए वर्ग की 60 में से सिर्फ़ 6, बीसी-बी की 36 में से 3 और ईडब्ल्यूएस की 60 में से केवल 6 सीटों पर चयन हुआ।
उन्होंने दावा किया कि अनेक विषयों के प्रश्नपत्रों में अनियमितताएं मिलीं। कई पेपर टूटी सील के साथ दिए गए, जिससे पेपर लीक का संदेह गहरा गया। इतिहास के प्रश्नपत्र में 24 सवाल छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पेपर से हूबहू कॉपी पाए गए।
नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि प्रभावित सभी भर्तियों को रद्द कर उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और परीक्षाएं दोबारा आयोजित हों। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि हरियाणा के लिए आरक्षित पदों पर बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को नियुक्त न किया जाए।