राहुल ने पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात, पीड़िता पत्नी ने कहा -जीते जी सम्मान नहीं दिया, लेकिन मरने के बाद तो उनके पति को सम्मान मिले
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मिलने चंडीगढ़ स्थित उनके घर पर पहुंचे;
आईपीएस पूरन कुमार के आवास पर पहुंचे राहुल गांधी
हरियाणा : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मिलने चंडीगढ़ स्थित उनके घर पर पहुंचे।
हरियाणा में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने 7अक्टूबर कई वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से मिली जातिगत प्रताड़ना के बाद आत्महत्या कर ली और अपने सुसाइड नोट में सबके नामों का जिक्र भी किया है, लेकिन इसमें फौरन गिरफ्ता
रियां होने की जगह मामले में टालमटोल हुई, जिसके बाद पूरन कुमार की पत्नी ने मुख्यमंत्री सैनी को चिट्ठी लिखकर अपनी मांग सामने रखी थी और अब उन्होंने राहुल गांधी से अपने दिल की बात कही है कि जीते जी सम्मान नहीं दिया, लेकिन मरने के बाद तो उनके पति को सम्मान मिले।
राहुल ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा - "दलित परिवार है। सालों से भेदभाव हो रहा है। इस अधिकारी का अपमान करने के लिए, हतोत्साहित करने के लिए, करियर को नुकसान पहुंचाने के लिए दूसरे अधिकारी काम कर रहे थे। ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है देश में करोड़ों दलित हैं। उनको गलत संदेश जा रहा है कि आप कितने भी सफल हो अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है, कुचला जा सकता है, फेंका जा सकता है। मेरा प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को संदेश है कि आपने इस परिवार को जो वादा किया है उसे पूरा करें। अधिकारियों पर कार्रवाई कीजिए। गिरफ़्तारी कीजिए।"